बैंक खाते बल्क में खरीदते और बेंचते थे

बैंकों पर भी हो सकती है कार्यवाही

इंदौर, 11 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर में उधयोगपति की बहू वंदना गुप्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के मामले में इंदौर अपराध शाखा पुलिस ने दो और आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी विवेक रंजन (32) निवासी नडियाद जिला खेड़ा गुजरात और अल्ताफ (33) निवासी उमरेट जिला आनंद गुजरात हैं। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी और एडीएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मास्टर माइंड तक पहुँचने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में विवेक रंजन और अलताफ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। ये आरोपी किराये पर बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। ये बल्क में लोगों से उनका बैंक खाता खरीदते और मुख्य आरोपियों को बेंचते थे। इन्होने कई लोगों का बैंको में करंट अकाउंट खुलवाया है । चूंकि करंट खाता खुलवाना आसान नहीं होता है, उसके लिए कई औचारिकताएँ होती हैं , करंट खाता व्यापार के उद्देश्य से खुलता है, इसलिए बैंकों को भी नोटिस दिया जा रहा है कि उन्होने इस आधार पर इतनी आसानी से करंट खाते खोले हैं । बैंकों की भी यदि मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी कार्यवाही करेंगे। फिलवक्त आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर उनसे पूछताछ जारी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *