इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई:
इंदौर, 1 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख 30 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कोडीन सिरप बॉटल (कुल 52 कार्टून) जब्त किए हैं। इस मामले में ड्रग्स होलसेल व्यापारी और सप्लायर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य आरोपी और गिरफ़्तारी की गई सामग्री
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 12 कार्टून अल्प्राजोलम टैबलेट और 40 कार्टून कोडीन सिरप जब्त किए, जिनकी ब्लैक मार्केट में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
जांच में सामने आया कि भोपाल का मेडिकल होलसेलर व्यापारी मुख्य आरोपी है, जो अपने साथियों के माध्यम से कई शहरों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करवा रहा था। कोविड के बाद जल्दी अमीर बनने की लालच में इस कारोबार को शुरू किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में निम्न तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए:
1️⃣ अमर सिंह (25 वर्ष, निवासी सतना) – BSC की पढ़ाई कर चुका है। वह पहले से गिरफ्तार आरोपियों को कई गुना महंगे दामों पर कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम टैबलेट सप्लाई करता था। उसे ये ड्रग्स भोपाल के अमन रावत से मिलती थी।
2️⃣ अमन रावत (25 वर्ष, निवासी भोपाल) – B.Com की पढ़ाई कर चुका है और पिछले 9 सालों से मेडिकल मार्केटिंग का काम कर रहा था। जल्दी पैसे कमाने की नीयत से भोपाल के होलसेल व्यापारी आकाश से प्रतिबंधित दवाएं लेकर अमर सिंह को सप्लाई करता था।
3️⃣ आकाश जैन (47 वर्ष, निवासी भोपाल) – स्वस्तिक एंटरप्राइसेज के नाम से मेडिकल ड्रग्स का होलसेल व्यापार करता था। MBA पास आरोपी कोविड के बाद जल्दी पैसा कमाने के लिए अवैध रूप से अल्प्राजोलम टैबलेट और कोडीन सिरप की तस्करी कर रहा था।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि भोपाल के व्यापारी आकाश से अमन को प्रतिबंधित दवाएं मिलती थीं, जो आगे अमर सिंह के जरिए नशे के आदी लोगों को कई गुना कीमत पर बेची जाती थीं।
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई जारी
क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 कार्टून अल्प्राजोलम टैबलेट और 40 कार्टून कोडीन सिरप जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।