इंदौर, 31 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नव वर्ष की पार्टी से ठीक पहले 14 ग्राम MD ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम आवेश खान (उम्र 20 वर्ष), निवासी रावजी बाजार, इंदौर,पेशा: किराना उत्पादों की पैकिंग है। और सुमित मौर्य निवासी निवासी भंवरकुआ, इंदौर है शिक्षा बीकॉम। दोनों पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों से 14 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी नव वर्ष की पार्टी में खपाने वाले थे।
वर्ष 2024 में क्राइम ब्रांच की उपलब्धियां:
कुल 97 प्रकरणों में 131 आरोपी गिरफ्तार।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त।
- अफीम और कोकीन: 1.5 किलो अफीम और 95 ग्राम कोकीन।
- MD ड्रग्स: 740 ग्राम।
- ब्राउन शुगर: 529 ग्राम।
- गांजा: 88 किलो।
- अल्प्राजोलम: 414 ग्राम।