क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लसुड़िया क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
52 मोबाइल, 09 लैपटॉप समेत करोड़ों का हिसाब जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 मोबाइल, 09 लैपटॉप, 35 एटीएम कार्ड, 44 चेकबुक, 02 मॉडम, 04 मोबाइल चार्जर, 02 लैपटॉप चार्जर और सट्टे के 02 रजिस्टर जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में ऑनलाइन सट्टे में 20 से 25 करोड़ रुपए का लेन-देन सामने आया है।
इस तरह संचालित हो रहा था ऑनलाइन सट्टा
आरोपी https://winjoyexch.com और https://ww.rebel247.com जैसी वेबसाइट्स के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। वे ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराते थे, जिसके जरिए वे क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी
- सतीश सुथार (50 वर्ष) – निवासी राजस्थान
- रवि चौधरी (25 वर्ष) – निवासी उज्जैन (BE इंजीनियर)
- निलेश पाटीदार (23 वर्ष) – निवासी रतलाम (BA)
- सचिन यादव (24 वर्ष) – निवासी उज्जैन (12वीं)
- मोहित नागल (24 वर्ष) – निवासी उज्जैन (10वीं)
- विशाल यादव (23 वर्ष) – निवासी रतलाम (पॉलिटेक्निक इंजीनियर)
- साहिल खान (29 वर्ष) – निवासी इंदौर (10वीं)
गिरफ्तार आरोपी और आगे की जांच
गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान, उज्जैन, रतलाम और इंदौर के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।