इंदौर में उधयोगपति की बहू से साइबर फ़्राड में 4 गिरफ्तार

बड़ौदा और मैहर के युवकों के खाते में गए 1.60 करोड़

इंदौर, 09 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक उधयोगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बड़ौदा और मैहर के युवकों के खाते में ठगी के 1.60 करोड़ ट्रान्सफर हुए थे।

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी और एडीएसपी राजेश दंडोतिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुजरात के सूरत और मध्य प्रदेश के मैहर से 2-2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम निम्न हैं-

प्रतीक जरीवाला (24 वर्ष, सूरत, गुजरात)

अभिषेक जरीवाला (25 वर्ष, सूरत, गुजरात)

चंद्रभान बंसल (57 वर्ष, मैहर, मध्य प्रदेश)

राकेश बंसल (32 वर्ष, मैहर, मध्य प्रदेश)

पुलिस ने बताया कि राकेश बंसल के अकाउंट में 10 लाख ट्रांसफर हुए हैं, इनके पिता चन्द्र्भान के नाम पर अकाउंट ओपन हुआ है, इसलिए इन्हें भी आरोपी बनाया है। सूरत के आरोपियों में एक के अकाउंट में पैसे गए हैं और दूसरे ने उनसे इसलिए दोनों आरोपी बनाए गए हैं। ठगी का गिरोह अकाउंट खुलवाकर अकाउंट का पूरा एक्सेस खुद रख लेते हैं। सिम और ATM कार्ड का एक्सेस भी ठगों के पास होता है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पृष्ठभूमि में वे छोटा- मोटा धंधा करते हैं। मैहर वाले आरोपी छोटे-मोटे स्थानीय धंधा करते हैं और सूरत के आरोपी डिलिवरी बॉय का काम करते हैं। 5-10 हजार रु के लालच में इन्होने अपना अकाउंट ठगों के हवाले कर दिया। इनके अकाउंट्स सीज कर दिये गए हैं। अन्य खातों की भी जांच जारी है।

यह है मामला

इंदौर की उधयोगपति की बहुत 59 वर्षीय वंदना गुप्ता ने पुलिस को शिकायत की थी कि 9 नवंबर 2024 को अज्ञात कॉलर ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताते हुए फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और वीडियो कॉल के जरिए खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। डराकर उन्होंने महिला से बैंक खातों में कुल 1.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जिसके पाद पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एक महीने बाद 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है लेकिन यह भी गिरोह की तीसरी कड़ी हैं , जिन्होने अपना बैंक खाता कुछ कमीशन के लालच में ठगों को उपलब्ध करवाया। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। फिलवक्त पुलिस मास्टर माइंड से बहुत दूर है। इंदौर पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने और ऐसे फर्जी कॉल्स से बचने की अपील की है।

वर्ष 2024 में इंदौर में 5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी

2024 में अब तक इंदौर से 5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी हुई है। पुलिस द्वारा डेढ़ करोड़ की राशि रिकवरी अब तक हुई है। 10 से अधिक आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं। 6 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं। 60 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।