ऑनलाइन फ्रॉड मामलों में क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी सफलता, करोड़ों की राशि कराई वापस
इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा ऑनलाइन ठगी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए वर्ष 2025 के शुरुआती चार महीनों में ही आवेदकों के 2 करोड़ 73 लाख रुपए सकुशल वापस कराए गए हैं। साइबर हेल्पलाइन, NCRP पोर्टल समेत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर फौरन कार्रवाई कर फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल पीड़ितों को राहत पहुंचा रही है।
पिछले वर्षों की बात करें तो वर्ष 2021 में 1.37 करोड़, 2022 में 3.92 करोड़, 2023 में 5 करोड़ और 2024 में रिकॉर्ड 14.17 करोड़ रुपए की राशि आवेदकों को वापस दिलाई गई। साथ ही, साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम और साइबर पाठशाला जैसे अभियानों से लाखों लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ठगी करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है। आमजन से अपील है कि किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 या 7049124445 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं।