फ़ाइल फोटो

इंदौर, 29 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक अल्टो कार, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

31 दिसंबर पार्टी के लिए मादक पदार्थ बेचने की थी योजना

प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में जांच में सामने आया कि आरोपी आगामी 31 दिसंबर की पार्टी में युवाओं को ऊंचे दामों पर मादक पदार्थ बेचने की योजना बना रहे थे। तीनों आरोपी न केवल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल हैं, बल्कि इसका सेवन करने के भी आदी हैं।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम युसुफ उर्फ राजू (40 वर्ष) निवासी नंदलाल रोड, हातोद, शकील उर्फ शाकिर मंसूरी (28 वर्ष) निवासी श्रमिक कॉलोनी, राऊ और शाहरुख उर्फ गोलू (पेशेवर कसाई)निवासी राऊ हैं । युसुफ और शकील छठी तक पढे हैं और ऑटो चलता है वहीं शाहरुख पाँचवीं तक पढ़ा होकर मटन की दुकान चलता है। शाहरुख के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राऊ गोल चौराहे पर घेराबंदी की जहां उसे एक संदिग्ध अल्टो कार दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी। पीछा करने पर कार खंभे से टकरा गई। मौके पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक अल्टो कार, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह मादक पदार्थ धार जिले से खरीदा था, जिसे इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *