मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
इंदौर, 05 अगस्त 2024
7724038126
इंदौर में आज अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने विरोध दर्ज कराया। ये लोग आज दोपहर लगभग 1 बजे एमजी रोड स्थित टीआई मॉल के सामने से पद यात्रा करते हुए गिटार चौराहा स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। यहाँ पुलिस भी मुस्तैद खड़ी थी। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त के नाम ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राम स्नेही मिश्रा को सौंपा। परमार ने बताया कि ज्ञापन में दलित युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में न्याय की मांग की है। आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही और उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही पलायन कर चुके पीड़ितों को ढूंढकर वापस इंदौर लाने की मांग की है।
परमार ने बताया कि पिटाए युवकों को पुलिस और प्रशासन से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। इसी डर से गुना से रोजी रोटी की तलाश में आया पीड़ितों का परिवार यहाँ से पलायन कर चुका है। यहाँ मुख्य शिकायतकर्ता एक चाय की दुकान पर काम करता है लेकिन राजनीतिक रूप से संरक्षित बदमाशों द्वारा मामूली विवाद में जमकर हुई पिटाई उसके बाद पुलिस थाने में आरोपियों द्वारा रील बनाकर वायरल करने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। निराश और हताश होकर उनका परिवार यहाँ से पलायन कर गया है।