सतीश जैन,इंदौर, 18 सितंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126। दिगंबर जैन समाज  के 10 दिवसीय पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर आज बुधवार, 18 सितंबर को दोपहर 4:00 बजे से कांच मंदिर, इतवारिया बाजार में बने विशाल पंडाल में सभी साधु संतों, आर्यिका माताओं के प्रवचन होंगे। श्री जी के कलश के पश्चात सामूहिक क्षमा वाणी भी हर्षोल्लास से वही मनाई जाएगी। इंदौर में विराजित सभी साधु – साध्वियों को कमेटी ने कार्यक्रम में पधारने हेतु श्रीफल भेंट कर दिए थे।

अनंत चतुर्दशी पर निकली भव्य शोभायात्रा

अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलवार को कांच मंदिर, इतवारिया बाजार से एक भव्य शोभायात्रा निकली गई  जो मल्हारगंज, गोराकुंड खजूरी बाजार, राजवाड़ा, किशनपुरा होते हुए पुन : कांच मंदिर पर पहुंची। सूर्यास्त पूर्व श्री जी के कलश हुए।  माणकचंद मगनीराम गोठ के अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल,दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक प्रिंसपाल टोंग्या एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि झांकी और मंडल जी के विजेताओं को दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद पुरस्कृत करेगी । इस हेतु सुभाष सेठिया की टीम से निर्णय प्राप्त हो गए हैं।

      दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के परम संरक्षक श्रीमती पुष्पा कासलीवाल व एम के जैन , अमित कासलीवाल , दिलीप पाटनी, राकेश विनायका, राजेंद्र सोनी, मनोहर झांझरी, रितेश पाटनी, मनीष गंगवाल, योगेंद्र काला सहित समस्त कार्यकारिणी ने समाज के बंधुओं को पर्युषण पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस अवसर पर होने वाले  कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से भाग लेने तथा सहयोग करने का आव्हान किया है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।