इंदौर की निकिता जैन का आरोप दहेज की मांग को लेकर मारपीट और धमकी का आरोप
इंदौर, 20 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय निकिता जैन, जो वर्तमान में आई , एलआईजी कॉलोनी में रह रही हैं, ने स्कीम न 54 में निवासरत अपने पति रक्षित छाजेड़, ससुर सुधीर छाजेड़ और सास स्नेहा छाजेड़ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला थाना में दर्ज प्रकरण में पीड़िता निकिता जैन के अनुसार उसकी शादी जून 2023 में हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे दहेज प्रताड़ना मिलने लगी थी। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में रुपयों की मांग की गई और जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं। इसके अलावा, उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
महिला थाना प्रभारी श्रद्धा यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर यह मामला दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3/4 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, जैसे 85, 115(2), 296, 351(2), और 351(3) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।