पहले 2 किमी के ₹10 और उसके बाद ₹5 प्रति किमी प्रति यात्री
इंदौर, 18 जुलाई 2025
इंदौर शहर में ई-रिक्शा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगाम लगेगी। संभागायुक्त दीपक सिंह, जो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, ने शहर में चलने वाले 4+1 या इससे अधिक क्षमता वाले ई-रिक्शा के लिए किराये की दरें तय कर दी हैं।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि ई-रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं और अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग किराया लिया जा रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए किराया निर्धारण का आदेश जारी किया गया है।
🔹 नई किराया दरें इस प्रकार हैं —
▪️ पहले 2 किलोमीटर या उसके हिस्से के लिए: ₹10 प्रति यात्री
▪️ इसके बाद प्रति किलोमीटर या उसके हिस्से के लिए: ₹5 प्रति यात्री
ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। परिवहन प्राधिकरण ने सभी ई-रिक्शा संचालकों को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों से केवल निर्धारित दरों के अनुसार ही किराया वसूलें।
आमजन से भी अपील की गई है कि यदि कोई चालक तय दरों से अधिक किराया मांगता है तो इसकी शिकायत संबंधित परिवहन कार्यालय में की जा सकती है।
यह निर्णय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में पारदर्शिता, समानता और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।