इंदौर, 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर जिले में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से 20 नवम्बर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, नंदानगर में होगा। इस एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में किया जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक पी.एस. मण्डलोई ने जानकारी दी कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे और व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रक्रिया भी पूर्ण कराई जाएगी। इस मेले में मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डॉयल, श्याम मोटर, बालाजी सुरक्षा, पटेल मोटर, डी.टी. इंडस्ट्रीज, फार्मा ग्रोथ, मेडप्लस दीप्ति एंटरप्राइज और डी एंड एच सेचरौन जैसी कई प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

रोजगार मेले में 400 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिनमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर और ऑफिस बॉय आदि शामिल हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि सीधे आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन करेंगे।

मेले में शामिल होने के इच्छुक युवाओं की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और उनकी शिक्षा हाई स्कूल से स्नातकोत्तर तक किसी भी विषय में हो सकती है। तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई पास अभ्यर्थी भी रोजगार के लिए पात्र हैं। आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, बॉयोडेटा, अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र और आईडी के रूप में आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लानी होगी।

रोजगार मेला तिथि: 20 नवम्बर 2024, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

स्थान: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, नंदानगर, इंदौर

आयोजक: रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र

लाभ: युवाओं को नौकरी के अवसर, और व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन सुविधा

भाग लेने वाली कंपनियां: मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डॉयल, श्याम मोटर, बालाजी सुरक्षा, पटेल मोटर, डी.टी. इंडस्ट्रीज, फार्मा ग्रोथ, मेडप्लस दीप्ति एंटरप्राइज, डी एंड एच सेचरौन

पदों की संख्या: 400+

भर्ती पद: सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, ऑफिस बॉय आदि

पात्रता:

  • आयु: 18 से 40 वर्ष
  • शिक्षा: हाई स्कूल से स्नातकोत्तर
  • तकनीकी योग्यता: आईटीआई पास

दस्तावेज़: शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बॉयोडेटा, आवश्यक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवश्यक

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।