INDORE VARTA / NEWSO2 / 08 FEB 2025/ 9826055574 : इंदौर में आयोजित उद्योगपति संवाद कार्यक्रम में आयशर ट्रक्स के वरिष्ठ अधिकारी संजय शाह ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार CV (कमर्शियल व्हीकल) के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में किए गए निवेश को औद्योगिक नीति के तहत FISCAL BENEFITS दे और इंदौर में 25-30 एकड़ भूमि उपलब्ध कराए, तो कंपनी यहां विश्वस्तरीय R&D सेंटर खोलने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगातार अपग्रेडेशन की जरूरत होती है, जिसके लिए रिसर्च में बड़ा निवेश करना पड़ता है। अगर सरकार इस निवेश को एलिजिबल इन्वेस्टमेंट मानकर फिस्कल बेनिफिट (वित्तीय लाभ) देती है, तो इंदौर को नया तकनीकी हब बनाने में मदद मिलेगी।

इस पर MPIDC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर ने कहा कि उद्योग विभाग ने सभी उद्योगपतियों के सुझाव लिए हैं और सरकार इनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *