इंदौर। शहर के आजाद नगर इलाके में रविवार दोपहर गैंगवार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नूरी नगर में आपसी रंजिश के चलते शाकिर काले नामक युवक ने जेडी उर्फ जितेंद्र को पीठ में गोली मार दी। जेडी पहले से ही बाणगंगा क्षेत्र में सालों पहले हुई एक हत्या का आरोपी रह चुका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर दो से ज्यादा फायर हुए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जेडी को तत्काल एमवायएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
खबर लिखे जाने तक फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। घटनास्थल पर जांच जारी है और आरोपी शाकिर काले फरार बताया जा रहा है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
एक वायरल वीडियो में अस्पताल में भर्ती जेडी ने बताया कि उसे शाकिब काले ने गोली मारी है और हेमू और चिंटू ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।