5 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

इंदौर, 29 अप्रैल 2025: शहर से हज यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। इस वर्ष हज यात्रा के लिए इंदौर से कुल दो फ्लाइट्स निर्धारित की गई हैं। पहली फ्लाइट 30 अप्रैल को सुबह 7 से 8 बजे के बीच रवाना होगी, जिसमें 178 हज यात्री शामिल होंगे। वहीं दूसरी फ्लाइट 1 मई को उसी समय पर उड़ान भरेगी, जिसमें 180 हज यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।

5 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट


हज कमेटी व प्रशासन की ओर से यात्रियों को फ्लाइट के निर्धारित समय से कम से कम 5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वहां से यात्रियों को विशेष प्रक्रिया के तहत रवाना किया जाएगा। सभी यात्रियों का वैक्सीनेशन पहले ही पूरा किया जा चुका है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो।

सुविधाओं की पूरी व्यवस्था:


यात्रियों की सहूलियत के लिए निगम द्वारा एयरपोर्ट परिसर में टेंट, पंडाल और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही आरामदायक बैठने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

प्रशासन सतर्क और सक्रिय:


एसडीएम निधि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि “सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की टीम मौके पर तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल समाधान हो सके।”

इंदौर से हर साल बड़ी संख्या में हज यात्री रवाना होते हैं और इस वर्ष भी यात्रा को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग सक्रिय हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *