सीनियर महिला अधिवक्ताओं ने साझा किए अनुभव और सुझाव
इंदौर, 12 मार्च 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर हाई कोर्ट के गंभीर हॉल में महिला सशक्तिकरण विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं ने वकालत के पेशे में महिलाओं को आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार साझा किए।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने दिए प्रेरणादायक संदेश
डेजिगनेटेड एडवोकेट सुधा श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता ऋतु भार्गव, मीना चापेकर और रेखा श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नए अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
डेजिगनेटेड एडवोकेट सुधा श्रीवास्तव ने कहा, “सृष्टि ने हमें सशक्त बनाकर पैदा किया है। हम जो चाहें कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि वकालत के पेशे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम है।
सुधा श्रीवास्तव ने नए अधिवक्ताओं को सलाह देते हुए कहा, “जब आप कोर्ट में जाएं तो जज आपको देखें या न देखें, लेकिन कोर्ट को प्रणाम जरूर करें। जिला कोर्ट ही वकालत की बुनियाद है और किसी भी केस को समझने के लिए उसकी फाइल को गहराई से पढ़ना आवश्यक है।”
वरिष्ठ अधिवक्ता रेखा श्रीवास्तव ने वकालत के पेशे में बहुत मेहनत पर ज़ोर दिया। उन्होने कहा यह क्षेत्र तपस्या है। नवीन अधिवक्ताओं को बहुत मेहनत की जरूरत होती है। इस पेशे में मेहनत का कोई तोड़ नहीं है।
वरिष्ठ अभिभाषक ऋतु भार्गव ने कहा कानूनी क्षेत्र में सफलता के लिए वकीलों को पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में जाना चाहिए। यह बात भी तथ्य है महिलाओं को घर की जिम्मेदारियों एक साथ पेशे मेन ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है अपने आप को सिद्ध करने के लिए। उन्होने कहा कि महिलाओं के प्रति कानून बदलने से बदलाव नहीं हो सकता। समाज में सोच में बदलाव जरूरी है। भार्गव ने आगे कहा महिलाओं को न केवल स्वयं को सशक्त बनाना चाहिए, बल्कि अपने साथ काम करने वाली अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने के अवसर देने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब महिलाएं एक-दूसरे का समर्थन करेंगी, तभी समाज में उनकी स्थिति मजबूत होगी।
बार एसोसिएशन ने किया स्वागत
इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश ईनाणी ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, अधिवक्ता अपूर्वा शुक्ला ने उपस्थित सभी महिला अधिवक्ताओं को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मृदुल भटनाकर ने आभार व्यक्त किया।