इंदौर: देवी अहिल्या की नगरी में हाईकोर्ट के सामने चंद वकीलों ने एमजी रोड पर चक्का जाम कर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव पर हमला किया। यह विरोध प्रदर्शन परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक मामले को लेकर था, लेकिन जानबूझकर हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन किया गया।

क्या है पूरा मामला?

यादव अहिर सेना प्रमुख राकेश सिंह यादव ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम जिला अभिभाषक संघ के आगामी चुनावों से जुड़ा हो सकता है। उनका आरोप है कि यह ओबीसी वर्ग और यादव समाज को निशाना बनाने की सोची-समझी साजिश है। इस घटना के पीछे मुख्यमंत्री मोहन यादव को चुनौती देने का भी षड्यंत्र हो सकता है।

थाना प्रभारी पर हमले का आरोप

यादव अहिर सेना के अनुसार, तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को वकीलों ने धक्का-मुक्की कर घायल कर दिया। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह घटना उनकी जान के लिए खतरा बन सकती थी। सेना का आरोप है कि कुछ लोगों ने शराब के नशे में होने के झूठे आरोप लगाकर थाना प्रभारी को अपमानित करने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री को पत्र, हत्या के प्रयास की एफआईआर की मांग

यादव अहिर सेना ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इस घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने हमलावरों पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज करने की भी अपील की है।

यादव समाज ने दर्ज कराया विरोध

यादव समाज ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज का कहना है कि यह घटना सिर्फ थाना प्रभारी पर हमला नहीं, बल्कि पूरे यादव समाज और ओबीसी वर्ग पर निशाना साधने की साजिश है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।