इंदौर, 26 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को हिंदूवादी संगठन और नगर निगम अमले के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जहां एक तरफ निगम और जिला प्रशासन को इस मामले में एफआईआर करवाने में पसीने छूट गए, बुधवार सुबह 6-6:30 बजे की घटना की रात 9:30 बजे एफआईआर हो सकी, वहीं पुलिस को भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पसीने छूट रहे हैं।
महापौर घायलों को देखने पहुंचे अस्पताल
इसी बीच, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार सुबह शैल्बी अस्पताल पहुंचकर निगम के घायल कर्मचारियों का हालचाल लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि नगर निगम का पूरा परिवार उनके साथ है । इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने में देरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किन परिस्थितियों में गायों का वाहन वापस लौटा।
महापौर भार्गव ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, निगम, जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, “कल जो भी हुआ, उससे हमने सीख ली है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
हिंदू संगठन ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन
वहीं, हिंदूवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने संभागायुक्त और पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने निगम की टीम पर कार्रवाई करने की मांग की है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।