इंदौर में ऐतिहासिक गैर यात्रा का आयोजन, लाखों लोग हुए शामिल

दावा 38 मिनिट में गैर मार्ग किया चकाचक

इंदौर वार्ता/ न्यूजओ2, 19 मार्च 2025: रंग पंचमी पर इंदौर में ऐतिहासिक गैर यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 लाख से अधिक लोग गैर में शामिल हुए। विभिन्न संस्थाओं की टोलियां अलग-अलग मार्गों से निकलते हुए एक-दूसरे पर रंग डालकर उल्लास मनाती रहीं। ऐतिहासिक स्थल राजबाड़ा को रंगों से बचाने के लिए पहले ही ढक दिया गया था।

इंदौर ऐसे ही नहीं है स्वच्छता में सिरमौर

गैर यात्रा समाप्त होते ही नगर निगम की सफाई टीम सक्रिय हो गई और मात्र 38 मिनिट में राजबाड़ा तथा अन्य गैर स्थलों को महज 2 घंटे में पूरी तरह स्वच्छ बना दिया। जहां-जहां कचरा और गंदगी थी, वहां निगम के 400 से अधिक कर्मचारियों, 8 जेसीबी, 10 जेट प्रेशर टैंकर की मदद से सफाई अभियान चलाया गया और करीब 20 डंपर कचरा निकाला गया।

रंग पंचमी की गैर खत्म होते ही सफाई अभियान शुरू

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा एवं स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला के निर्देश पर गैर समाप्त होते ही सफाई अभियान शुरू कर दिया गया। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय के निर्देशन में राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, सर्राफा, टोरी कॉर्नर से एमजी रोड तक, आड़ा बाजार, खजूरी बाजार, नरसिंह बाजार, कपड़ा मार्केट, बजाज खाना चौक, मल्हारगंज और आसपास के इलाकों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।

हादसे में युवक की मौत, सीएम ने कार्यक्रम किया निरस्त

रंग पंचमी के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गैर में शामिल होने का अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त कर दिया और मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

घायल युवक के साथ अमानवीयता, पुलिस पर उठे सवाल

इस दौरान गैर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें घायल युवक को तीन लोग हाथ-पैर पकड़कर घसीटते हुए एंबुलेंस की ओर ले जाते दिखे, जबकि मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना हो रही है।

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के गैर में शामिल नहीं होने के निर्णय को उनकी संवेदनशीलता बताया, लेकिन गैर में शामिल भाजपा नेताओं और मंत्रियों की आलोचना की। विपक्ष ने सरकार पर अव्यवस्थाओं और सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठाए।

https://twitter.com/_RakeshYadavINC/status/1902370848800989586

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।