इंदौर, 30 जुलाई 2024:
इंदौर के युवाओं के लिए होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। बाईपास के राऊ चौराहे के निकट स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में राष्ट्रीय स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम पेश किए जा रहे हैं। यहां बीएससी और डिप्लोमा के दो कोर्सों में अभी भी एडमिशन लिया जा सकता है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी 5 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी 4 अगस्त तक संस्थान में आकर एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम से वाट्सएप नंबर 9039503035 पर फॉर्म भेज सकते हैं। परीक्षा के दिन, यानी 5 अगस्त को, उन्हें आधार कार्ड लाना होगा।
संस्थान में डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 अगस्त तक सीधे प्रवेश दिए जाएंगे। परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल और ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। डिग्री कोर्स की फीस बड़े निजी संस्थानों की तुलना में काफी कम है और 100% प्लेसमेंट की गारंटी भी है।
डिग्री के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए लगभग 120 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, फूड एंड बेवरेज सर्विसेज़, हाउसकीपिंग और बेकरी कन्फेक्शनरी के पांच पाठ्यक्रम शामिल हैं।
अब तक आठ बैच पास आउट हो चुके हैं, जिनमें से लगभग 700 विद्यार्थी प्रमुख होटल और संस्थानों में काम कर रहे हैं। डिप्लोमा कोर्स 2012 से संचालित हो रहा है और इससे लगभग 500 विद्यार्थी अच्छे करियर में सफल हुए हैं।
संस्थान का परिसर सात एकड़ में फैला हुआ है और यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कैटरिंग डिपार्टमेंट के वसंत नारायण ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल शिक्षा दी जाती है, जिससे वे आसानी से बड़े होटलों में नौकरी पा सकते हैं।
संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से संबद्ध है और इसके कई प्रमुख होटल समूहों के साथ भर्ती साझेदारी है, जैसे होटल ताज, ओबेरॉय, आईटीसी वेलकम, हिल्टन, और अन्य। सरकारी मानदंडों के अनुसार छात्रवृत्ति भी उपलब्ध है।