इंदौर को मिलेगी दो सौगातें, आईएसबीटी कुमेड़ी और सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के लिए इसी माह टेंडर

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की कई योजनाओं को निजी हाथों में देने की तैयारी है, लेकिन इसमें आम जनता के हितों की रक्षा होनी चाहिए। यह बात सांसद शंकर लालवानी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कही।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं। बैठक में आईएसबीटी कुमेड़ी बस स्टैंड, सीनियर सिटीजन बिल्डिंग, रीजनल डेवलपमेंट प्लान, ट्रैफिक प्लान, केबल कार योजना, एमआर 10 और एमआर 12 के विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

मार्च में होंगे टेंडर
सीईओ आर. पी. अहिरवार ने बताया कि आईएसबीटी कुमेड़ी बस स्टैंड का टेंडर 11 मार्च को होगा, जिसमें 37 दुकानें, 32 ऑफिस और रेस्टोरेंट बनेंगे। प्रारंभ में 46 बसों के संचालन की योजना है, जिसकी पार्किंग के लिए डेढ़ किमी दूर जमीन चिन्हित की गई है।

सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का टेंडर 17 मार्च को होगा। इसमें 22 दो बीएचके और 10 एक बीएचके फ्लैट होंगे, जो उन बुजुर्गों के लिए होंगे जिनके बच्चे बाहर रहते हैं।

इंदौर-उज्जैन-देवास क्षेत्र की बैठक जल्द
इंदौर-उज्जैन-देवास महानगरीय क्षेत्र के लिए जल्द ही बड़ी बैठक होगी, जिसमें चार जिलों के सांसद, विधायक, महापौर और कलेक्टर शामिल होंगे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *