पुलिस टीम के साथ चोटिल आरोपी

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी 24 घंटे में धराए

पुलिस को देख भागते हुए मोटर साइकिल से गिर पड़े, एमवाय में कराया इलाज,

कोर्ट में पेश कर पुलिस लेगी रिमांड पर

इंदौर

इंदौर कनाडिया बायपास पर पेट्रोलिंग पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को घटनास्थल पर एक फोटो आईडी मिला था, जिसकी तलाश में पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपी देवास के हैं और वे इंदौर काम के लिए रोज आते हैं। मुखबिर की सूचना पर इंदौर पुलिस ने बायपास पर बताए स्थान पर आरोपियों का इंतजार किया। बायपास पर आते वक्त पुलिस को देखकर आरोपी और तेज मोटर साइकिल भगाने लगे, पुलिस को पास आता देख दोनों आरोपी आरसीसी रोड से खेत मे मोटर साईकिल कुदाने के  प्रयास में बाईक से गिर पडे । जिन्हें पकडा जाकर पूछताछ करते अपना नाम सोनु परमार पिता दिनेश परमार उम्र-22 साल निवासी-ग्राम बाडौली जिला-देवास व दूसरे ने अपना नाम गोविंद मालवीय पिता मालवीय उम्र-21 साल निवासी-ग्राम-बाडौली जिला- देवास होना बताया । दोनों ने 24 मई को कनाडिया बायपास पर पुलिस पर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया साथ ही पूर्व मे भी उसी स्थान से चोरी करना भी स्वीकार किया।

भागने के  दौरान गिरने से चोट आना बताया जहां से आरोपियों को मेडिकल परीक्षण हेतु एमवायएच हास्पिटल ले जाया गया । बाद में आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायालय (COURT) में पेश किया । वहाँ से  पुलिस रिमांड लिया जावेगा तथा पायलेट का मोबाइल लूटने से धारा 397 भादवि का इजाफा किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाईकिल बरामद की जाकर अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है ।