इंदौर: फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन की धोखाधड़ी, आवेदक ने लगाई न्याय की गुहार
इंदौर, 22 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर के थाना कनाडिया क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आवेदक सुमतचंद जैन (पिता माणिकचंद जैन) और श्रीमती संतोष (पति सुमतचंद जैन), निवासी कटारा बाजार, ललितपुर, उत्तर प्रदेश, की शिकायत पर कनडिया पुलिस ने एफ आईआर दर्ज कर ली है। सुमत जैन ने आरोप लगाया है कि उनकी स्वामित्व और कब्जे वाली भूमि संख्या 248/1 (रकबा 0.164 हेक्टेयर) को अनावेदक रवि पटेल, निवासी सुमरा खेड़ी, भलाई खुर्द, भौरासा, जिला देवास, द्वारा फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से हड़प लिया गया है।
आरोप है कि रवि पटेल ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसे असली दस्तावेज की तरह इस्तेमाल किया और फर्जी आममुख्तयारनामा तैयार किया। इसके बाद, इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री की गई और उससे अवैध लाभ उठाया गया। पीड़ित परिवार ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।