महालक्ष्मी नगर में हुआ हादसा
गुरुवार रात इंदौर के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में शराब पार्टी के दौरान मजाक-मजाक में चली गोली ने 24 वर्षीय युवती भावना सिंह की जान ले ली।
मजाक बना मौत की वजह
ग्वालियर से आई भावना बार-बार घर जाने की बात कह रही थी, तभी आरोपी आशू यादव ने मजाक में कट्टा निकाल लिया और डराने के लिए ट्रिगर दबा दिया। गोली भावना की आंख में जा लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ी।
अस्पताल में छोड़कर भागे दोस्त
घबराए दोस्तों ने उसे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों के पूछताछ करते ही वे फरार हो गए। कुछ देर बाद भावना ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सीसीटीवी और गवाहों की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, लेकिन मुख्य आरोपी आशू यादव अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।