Breaking News Indore

पत्नी को फिरौती के लिए आया कॉल

इंदौर से जयपुर गए एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने उसकी पत्नी को फोन करके 3 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।

पुलिस जांच में सक्रिय

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अपहरण की साजिश पहले से रची गई थी। पुलिस कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों की जांच कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

परिवार में दहशत का माहौल

अपहरण की खबर सुनते ही परिवार में दहशत का माहौल है। पत्नी ने पुलिस से जल्द से जल्द पति की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।

हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी इस मामले में नहीं आई है। खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं।


By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।