आयुक्त द्वारा मास्टर प्लान की सड़कों की समीक्षा बैठक संपन्न

इंदौर, 18 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  शहर के मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयुक्त शिवम वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

आयुक्त ने जानकारी दी कि इंदौर के मास्टर प्लान के अंतर्गत कुल 23 सड़कों के निर्माण की योजना है। वर्तमान में बिचोली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। शेष 22 सड़कों में से प्रथम चरण में 8 सड़कों का निर्माण कार्य इसी सप्ताह प्रारंभ किया जाएगा।

प्रथम चरण की 8 सड़कों का विवरण:

  1. सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल तक): लंबाई 1300 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  2. लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक): लंबाई 1800 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  3. एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक): लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर।
  4. भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉच तक: लंबाई 1100 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  5. वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक: लंबाई 1310 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।
  6. एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक: लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  7. जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक: लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  8. रिंग रोड (खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक): लंबाई 1120 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।

आयुक्त वर्मा ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सड़कों की सेंट्रल लाइन इसी सप्ताह चिन्हित की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को जरूरत पड़ने पर नोटिस जारी करने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समय सीमा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस पहल का उद्देश्य इंदौर शहर में यातायात सुगमता और बेहतर बुनियादी ढांचे का विकास करना है। मास्टर प्लान के तहत सड़कों का यह निर्माण कार्य शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोदिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल सहित सभी भवन अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *