Oplus_131072

“एक देश, एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव पारित

₹100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

नगर निगम मुख्यालय और वर्कशॉप के नए भवन निर्माण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त

शहर में 25 स्थानों पर पीने के पानी के ए.टी.एम लगेंगे

इंदौर, 18 मार्च 2025: महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में Mayor-in-Council (महापौर परिषद) की बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, प्रिया डांगी, राकेश जैन, मनीष मामा शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

“एक देश, एक चुनाव” के समर्थन में नगर निगम का प्रस्ताव

बैठक में इंदौर नगर निगम द्वारा “एक देश, एक चुनाव” का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। संभवतः इंदौर नगर निगम देश का पहला नगर निगम है, जिसने इस विषय पर आधिकारिक प्रस्ताव पारित किया है।

₹100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी

Mayor-in-Council ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को निगम परिषद की स्वीकृति के लिए अनुशंसित किया। साथ ही, ₹100 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की मंजूरी दी गई।

निगम मुख्यालय, वर्कशॉप भवन निर्माण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त

इंदौर नगर निगम के नए मुख्यालय भवन और वर्कशॉप बिल्डिंग के निर्माण हेतु डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

नगर निगम का अपना ऑनलाइन पोर्टल होगा

ई-नगर पालिका पोर्टल 2.0 के अलावा, इंदौर नगर निगम ने अपना स्वतंत्र ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने का निर्णय लिया, जिससे नागरिक सुविधाओं को डिजिटल माध्यम से संचालित किया जा सकेगा।

GIS सर्वे और संपत्ति कर प्रबंधन पर निर्णय

नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के लिए GIS सर्वे कराने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

बिलावली तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स और पैडल बोटिंग की स्वीकृति

बिलावली तालाब के विकास एवं जीर्णोद्धार के लिए PPP मॉडल के तहत पैडल बोटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों को स्वीकृति दी गई।

कचरा प्रबंधन के लिए नए वाहन खरीदने की स्वीकृति

नगर निगम ने 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर (2.5 टन) और 11 बैक-हो-लोडर वाहनों की खरीद को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय इकाइयों का आवंटन

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न परिसरों में बहुमंजिला आवासीय इकाइयों के आवंटन को मंजूरी दी गई।

शहर में 25 स्थानों पर वाटर ए.टी.एम. लगेंगे

नगर निगम ने इंदौर के विभिन्न 25 स्थानों पर वॉटर ए.टी.एम. स्थापित करने की मंजूरी दी, जिससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

शहर के उद्यानों में नई सुविधाएं

नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न उद्यानों में झूले, चकरी और जिम उपकरण लगाने की मंजूरी भी दी गई।

स्मार्ट फिश पार्लर बनाने का निर्णय

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत स्मार्ट फिश पार्लर स्थापित करने के लिए स्थानों का निर्धारण करने का भी निर्णय लिया गया।

अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा

इसके अलावा, शहर के अन्य विकास कार्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।