निगम की वेबसाइट होगी भविष्य-उन्मुख और यूजर-फ्रेंडली

 एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगी सुविधाएं एवं जानकारी

नगर निगम इंदौर को डिजिटल बनाने के लिए आईटी विभाग की बैठक आयोजित

इंदौर, 12 जून 2024

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के उद्देश्य से महापौर सभा कक्ष में आईटी विभाग की बैठक की। बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, निगम एवं शहर के आईटी विशेषज्ञ एवं अन्य उपस्थित थे। इस बैठक में निगम की वेबसाइट को भविष्य-उन्मुख और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए शहर के विभिन्न आईटी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

महापौर भार्गव ने बैठक में कहा कि नागरिकों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना नगर निगम का प्राथमिक लक्ष्य है। इसमें संपत्ति कर, जल कर, राजस्व वसूली, प्लॉट नामांतरण, लीज, जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण के साथ ही भवन अनुज्ञा जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल होंगे। इन सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

महापौर भार्गव द्वारा आगामी 10 से 15 दिनों में, निगम और शहर के अन्य आईटी विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक और बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें वेबसाइट को और भी अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए रणनीतियों पर विचार किया जाएगा। इस संदर्भ में महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वेबसाइट को नागरिकों के लिए सहज और सुविधाजनक बनाया जाए।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।