विजय नगर पुलिस की कार्रवाई, ड्रग की 3.8 लाख अनुमानित कीमत

इंदौर, 07 अप्रैल 2025: इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विजय नगर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3.80 लाख रुपये है।

पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा, एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह और एसीपी आदित्य पटले के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल द्वारा गठित टीम ने चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को स्कूटी पर आते देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा।

आरोपियों की पहचान अंकित कनासे (निवासी ग्राम बरखेड़ा, जिला खरगोन), अंकुर पुरोहित और तनमय शर्मा (दोनों निवासी अहिल्यापुरा रेडियो कॉलोनी, इंदौर) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों से ड्रग्स के स्त्रोत और नेटवर्क की जानकारी के लिए पूछताछ जारी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *