इंदौर, 05 अगस्त 2024:

इंदौर और उसके आसपास के उज्जैन, धार और देवास क्षेत्रों को शामिल करते हुए इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के प्रारंभिक प्रारूप को अंतिम रूप देने से पहले कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में हुई इस बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय के संयुक्त संचालक शुभाषीश बेनर्जी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नगर नियोजन से संबंधित शैक्षणिक संस्था की प्रोफेसर श्रीमती ऋतु शर्मा मेहरोत्रा भी मौजूद रही।

बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय द्वारा तैयार किए गए प्रारंभिक अध्ययन का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। बताया गया कि प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का कुल क्षेत्रफल 8,676 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें इंदौर जिले के अलावा उज्जैन, धार और देवास जिलों के भाग भी शामिल हैं। इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया देश के प्रमुख मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में से एक है और इसके विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता की बात की गई। मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 4 के तहत मेट्रोपॉलिटन एरिया के गठन संबंधी कार्यवाही पर भी विचार-विमर्श किया गया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।