तिंछा फॉल और शीतला माता फॉल पर पार्टी करते 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर, 29 जुलाई 2024:
इंदौर जिला प्रशासन ने मानसून के सीजन में खतरनाक और एकांत पर्यटन स्थलों पर जाने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद, इन स्थानों पर पार्टी करने के मामले सामने आए हैं।
पहला मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के तिंछा फॉल का है। यहां बने पार्किंग स्थल से थोड़ा आगे नदी के किनारे जान जोखिम में डालकर और प्रतिबंधित क्षेत्र में तीन युवकों को अपने मोबाइल फोन से गाने बजाते हुए तथा तरल पदार्थ का सेवन करते हुए नाचते हुए पाया गया। जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर सिमरोल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 223 (लोक सेवक के आदेशों का उल्लंघन) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के नाम नितेश कोष्टी (37), सूसिल कोष्टी (38), और नीरज गुप्ता (36) हैं, जो आदर्श मेघदूत नगर के निवासी हैं।
दूसरे मामले में, शीतला माता फॉल पर भी एक युवक पर केस दर्ज किया गया है। राजीव दुबे, जो पातनिपुरा का निवासी है, ने प्रतिबंधित क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों के मना करने के बावजूद वहां जाकर नियमों का उल्लंघन किया। इस पर भी भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।