INDORE VARTA / NEWSO2 / 08 FEB 2025 / 9826055574

मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) ने इंदौर डिवीजन में उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24,000 एकड़ से अधिक का लैंड बैंक तैयार किया है। यह कदम निवेशकों को आकर्षित करने और आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए उठाया गया है। MPIDC के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि इंदौर संभाग में यह विशाल लैंड बैंक तैयार किया गया है, और यह राज्य के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।

राजेश राठौड़ ने कहा, “मध्यप्रदेश सरकार आगामी 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) आयोजित करने जा रही है, और हम सभी क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

इसके साथ ही, इंदौर में 2500 से अधिक उद्योगपतियों ने GIS के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो राज्य में निवेश के लिए एक बड़ी उम्मीद जगाता है। MPIDC के अधिकारियों ने बताया कि इस समिट के दौरान उद्योगपतियों को राज्य सरकार की नीतियों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें टेक्सटाइल, ड्रोन, और पर्यटन नीति शामिल हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों से निरंतर संपर्क बनाए रखा है और देश-विदेश में भ्रमण करके राज्य में निवेश लाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इस दौरान, उद्योगपतियों से कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आगामी GIS को सफल बनाने में उपयोग किया जाएगा।

इन सभी कदमों से यह स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश, विशेष रूप से इंदौर, निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन सकता है, और यह राज्य के औद्योगिक विकास में एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *