इंदौर नगर निगम का बजट 30 जुलाई को पेश होगा

इंदौर, 24 जुलाई 2024


इंदौर नगर निगम का वर्ष 2024 -25 का बजट 30 जुलाई को पेश किया जाएगा । बजट नगर निगम परिषद सम्मेलन में पेश होगा। महापौर परिषद ने इसकी तैयारी कर ली है । 30 जुलाई, मंगलवार को सुबह 11बजे निगम मुख्यालय के परिषद सभागृह में बजट सत्र आयोजित होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव बजट प्रस्तुत करेंगे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।