सिंगल यूज प्लास्टिक बैंचने पर  10 हजार का स्पॉट फाइन

इंदौर

इंदौर नगर निगम ने झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 08 के अंतर्गत मल्हारगंज मंडी में मोटरसाइकिल पर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन कैरी बैग का विक्रय करते हुए पाए जाने पर  सीएसआई  सौरभ साहू द्वारा रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। सीएसआई सौरभ साहू ने बताया कि मल्हारगंज मंडी में वाटर बॉडी के निरीक्षण के दौरान एनजीओ टीम डिवाइन द्वारा एक नागरिक को मोटरसाइकिल पर अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचते हुए पाया गया, जिस पर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौका स्थल पर ही मनीष जैन मल्हारगंज जिंसी हाट के विरुद्ध रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।