इंदौर, 26 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर में नगर निगम और हिंदूवादी संगठन के बीच बुधवार को हुए विवाद और एफआईआर के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी पक्ष ने भी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई हैं। शिकायतों में निगम के कर्मचारियों पर मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़, बिना विधिक प्रक्रिया का पालन किए गौशाला को तोड़ने और गायों के अवैध परिवहन का आरोप लगाया गया है।
शिकायतें पुलिस कमिश्नर, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी अन्नपूर्णा को दी गई हैं।
आरोपी पक्ष ने कहा विधिक प्रक्रिया का पालन किए बगैर तोड़ी गौशाला
एफआईआर में नामजद आरोपी विजय कालखोर, संजय महाजन और तेज सिंह के साथ गणेश निहाले और रोशन चौधरी ने मिलकर शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें नगर निगम कर्मचारी बबलू कल्याणे पर गंगा गौशाला, दत्त नगर को बिना विधिक प्रक्रिया का पालन किए तोड़ने, वहां के सेवक से अवैध वसूली करने और गायों को अवैध रूप से बेचने के आरोप लगाए गए हैं।
गौसेवक का आरोप- जान से मारने की धमकी दी
गंगा गौशाला के सेवक जीवाराम (60 वर्ष) द्वारा दर्ज की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने गौशाला में घुसकर बिना कानूनी प्रक्रिया के तोड़फोड़ की, उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
महिला का आरोप-निगम कर्मचारी ने की अभद्रता
गीता पवार ने नगर निगम के कर्मचारी बबलू कल्याणे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गीता ने कहा कि बबलू ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और खुद अपनी गाड़ी तोड़कर बजरंग दल के नाम पर उन्हें झूठे आरोप में फंसाने की कोशिश की।