नगर निगम द्वारा पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ कार्रवाई

इंदौर, 03 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान जारी है। आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम की टीम ने सुदामा नगर डी सेक्टर में एक सब्जी ठेले पर प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर कार्रवाई की। पूछताछ में ठेले वाले ने 1976, न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी का पता बताया।

निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सूचना के आधार पर सहायक सीएसआई रूपेश मकासरे और एनजीओ संस्था की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग बरामद किए। इस पर सीएसआई आशीष कापसे एवं स्वास्थ्य अधिकारी अवध नारायण को सूचित किया गया।

आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार गोवर्धन पोरवाल (न्यू द्वारकापुरी) के खिलाफ ₹50 हजार का चालान जारी किया गया और पूरी पॉलीथिन जब्त कर ली गई। नगर निगम इंदौर ने नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *