इंदौर, 05 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  नगर निगम ने झोन क्रमांक 02 (लाल बहादुर शास्त्री झोन) के वार्ड क्रमांक 70 में स्थित कस्तूर सिनेमा (भवन क्रमांक 258, लाभरिया भेरू, धार रोड) को आज सील कर दिया। यह कार्रवाई आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में की गई।

इंदौर नगर निगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कस्तूर सिनेमा भवन खतरनाक/जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पाया गया था। भवन मालिक को पहले सूचना पत्र देकर मरम्मत कराने और आवश्यक स्ट्रक्चर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। सिनेमा स्थल पर सिनेमा अधिनियम 1952, अधिनियम 1972, और भवन निर्माण संहिता 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया। बावजूद इसके, सिनेमाघर में सिनेमा का संचालन जारी था और मरम्मत कार्य अधूरा था। आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, निगम ने सिनेमाघर को सील करने की कार्रवाई की।

कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक अतीक खान, सहायक राजस्व अधिकारी अभिषेक मालवीय, झोन का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।