इंदौर,02 मार्च 2025: शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भंडारे के दौरान हुई मामूली कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
मृतक के भाई देवेंद्र लकवाल के मुताबिक, घटना 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 की दरमियानी रात करीब 10 बजे की है। सार्वजनिक भंडारे में उसका भाई धर्मेंद्र सेव लेकर आया था, जिसे संजय नामक युवक ने मांग लिया। इसी बात पर संजय और धर्मेंद्र के बीच कहासुनी हो गई। बाद में रात करीब 11:30 बजे धर्मेंद्र अपनी छूटी हुई चप्पलें लेने गया, तभी संजय, उसका भाई अभिषेक और साले आकाश ने उसे घेर लिया।
तीनों आरोपियों ने धर्मेंद्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान संजय और आकाश ने उसे पकड़ लिया और अभिषेक ने चाकू से उसके पेट में वार कर दिया। घायल धर्मेंद्र को तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त अभिनव विश्वकर्मा और अतिरिक्त उपायुक्त अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तेजी से जांच कर आरोपियों संजय बांगर (28), अभिषेक बांगर (24) और आकाश भावसार (21) को गिरफ्तार कर लिया। संजय और अभिषेक के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए गए हैं। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।