इंदौर, 07 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड, इंदौर के प्रभारी सहायक यंत्री अशोक भालराय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में नलजल योजना के कार्यों की समीक्षा की गई थी, जिसमें भालराय संतोषजनक उत्तर देने में असफल रहे। उनकी ओर से दिए गए स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए गए, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे इस महत्वपूर्ण योजना के कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है और निर्धारित समय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।