युग पुरुष संस्था के 4 बच्चों की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती
इंदौर, 2 जुलाई 2024
मध्य प्रदेश के इंदौर के पंचकुइया स्थित एक गैर सरकारी संस्था युग पुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र में विगत दो दिनों में 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है और 20 बच्चे शासकीय अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है इन बच्चों के ब्लड में इन्फेक्शन सामने आया है, जिससे इनकी मौत हुई है। बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मंगलवार को दो मौतों की जानकारी सामने आने के बाद दिन भर अधिकारी संस्था पहुँचते रहे। देर रात कबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव चाचा नेहरू असपताल बच्चों को देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं।
जांच कमेटी गठित
इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी गौरव बैनल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। कमेटी में महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ संध्या विकास, चाचा नेहरू अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रीति मालपानी, डॉ वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ श्रीलेखा जोशी शामिल हैं।
एसडीएम का ठहाका लगाते वीडियो आया सामने, हटाए गए
इस मामले की युग संस्था पहुँच कर जांच कर रहे एसडीएम मल्हारगंज ओम नारायण सिंह का वहाँ की एक अधिकारी के साथ ठहाका लगाते वीडियो सामने आने के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम मलहारगंज ओमप्रकाश नारायण बड़कुल को हटाकर निर्वाचन कार्यालय अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. निधि वर्मा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारगंज का दायित्व सौंपा है।
खाद्य सामग्री के लिए सैम्पल, होगी जाँच
कलेक्टर आशीष सिंह आज घटना की जानकारी मिलते ही स्वयं तो घटना स्थल पहुंचे ही, बाद में तुरंत अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों का दल भी प्रारंभिक जाँच के लिए युगपुरूष धाम भेजा। दल ने निरीक्षण कर वस्तु स्थिति देखी। दल ने खाद्य सामग्री के सेम्पल भी जाँच हेतु लिये है। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि बीमार बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि युगपुरूष धाम के कुल 20 बच्चों को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विगत दो दिनों में चार बच्चों की मृत्यु हुई है। कलेक्टर ने एमवाय अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाकर युगपुरुष धाम के प्रत्येक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी प्रारंभ करा दिया है।
युग पुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र एक गैर सरकारी संस्था है, जिसे शासन से अनुदान प्राप्त है। यहाँ प्रदेश भर से अनाथ मानसिक और दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। यहाँ 200 से अधिक बच्चे पंजीकृत बताए जा रहे हैं।