जनभागीदारी से जल संरक्षण का संकल्प
इंदौर, 6 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रारंभ किए गए जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर नगर निगम ने निपानिया तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसमुदाय को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, वार्ड पार्षद सुरेश कुरवाडे, मंत्री प्रतिनिधि श्री शर्मा, निपानिया रहवासी संस्था एवं स्वान संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने तालाब की सफाई कर श्रमदान में भाग लिया।
तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
आयुक्त वर्मा ने तालाब के जीर्णोद्धार हेतु जारी टेंडरों की जानकारी दी। प्रस्तावित कार्यों में वर्षा जल संरक्षण, प्रकाश एवं बैठने की व्यवस्था, मार्ग निर्माण तथा हरियाली बढ़ाने के प्रयास शामिल हैं।
वृक्षारोपण और मुक्तिधाम का विकास
तालाब के सीमांकन और उसके आसपास वृक्षारोपण का निर्देश दिया गया। साथ ही पास स्थित मुक्तिधाम को आदर्श स्वरूप देने हेतु नवनिर्माण की योजना बताई गई।
जन सहयोग की अपील
नगर निगम ने नागरिकों से जल स्रोतों की सुरक्षा में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।