नकबजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख की कीमत के पीतल के नल के स्पेंडल गिरफ्तार

इंदौर, 22 जुलाई 2024

इंदौर की पलासिया थाना पुलिस ने दुकानों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम (1) साहिल बंजारा उम्र 24 साल निवासी आईडीए मल्टी गोमट गिरी गांधी नगर इन्दौर (2) कालू सोलंकी उम्र 19 साल निवासी चौईथराम मंडी झोपड पट्टी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीतल के नल के स्पेंडल कीमती करीबन 04 लाख मश्रुका, एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी का कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये एव नगदी 53 हजार 220 सहित करीब कुल मनुका 6 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी साहिल बंजारा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के 14 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी कालू भी आपराधिक प्रवृत्ति का ही है। आरोपी आदतन नकबजन है जो दुकान के ताले तोड़कर व शटर उचकाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपियों ने शहर में विजय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कई वारदात करना स्वीकार किया है, जिनसे अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है तथा थाना पलासिया के भी एक अन्य चोरी के प्रकरण में पूछताछ की जा रही हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।