इंदौर, 15 दिसंबर 2024(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:मध्यप्रदेश लीग (MPL) की टीम इंदौर पिंक पैंथर (पूर्व में मालवा पैंथर्स) ने इंदौर संभाग के युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। यह टूर्नामेंट 13, 14 और 15 दिसंबर को इंदौर में रेजीडेंसी एरिया स्थित जिमखाना स्टेडियम में संपन्न हुआ।

60 खिलाड़ियों में 2 का चयन
मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल) के प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत, 19 से 22 वर्ष के ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो किसी संभागीय टीम या प्रदेश संगठन के संस्थान में पंजीकृत नहीं थे। चयन प्रक्रिया के बाद 200 में से 60 खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया और इनके बीच रोमांचक मैच आयोजित किए गए। इंदौर पिंक पैंथर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संदीप जैन ने न्यूजओ2 के पूछे जाने पर बताया कि इस टूर्नामेंट के परिणाम आगामी 15 जनवरी को घोषित किए जाएँगे। इनमें 2 बेस्ट खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा, जिन्हें आगे उच्च स्तर पर खेलने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति:
इस आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें जीडीसीए के वाइस प्रेसिडेंट एवं एमपीएल के चेयरमैनमहाआर्यमन सिंधिया, क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी, मोयरा ग्रुप के फाउंडर एंड चेयरमैन विमल तोड़ी, वाइस चेयरमैन पवन सिंघानिया, एमडी अविनाश तोड़ी, डायरेक्टर संदीप जैन, एमपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य प्रसून कनमाडीकर, एमपीएल के सीईओ रवि पाटनकर और क्रिकेटर अमिताभ विजयवर्गीय शामिल थे।

नए नाम और लोगो का अनावरण:
इसी मौके पर मोयरा ग्रुप की टीम का नाम बदलकर इंदौर पिंक पैंथर (पूर्व में मालवा पैंथर्स) रखा गया और इसका नया लोगो भी लॉन्च किया गया।

खिलाड़ियों के भविष्य की योजना:
इंदौर पिंक पैंथर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संदीप जैन ने बताया कि चारों टीमों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों का चयन पिंक पैंथर टीम के लिए किया जाएगा। ये खिलाड़ी मध्यप्रदेश लीग में खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों के विकास का पूरा खर्चा मोयरा ग्रुप उठाएगा।

टीम के कोच अभिषेक पथरोड़ ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन्हें एमपीएल और अन्य लीग में खेलने के अवसर दिए जाएंगे, जिसकी व्यवस्था मोयरा ग्रुप करेगा।

चयन समिति के सदस्य:
चयन प्रक्रिया में पूर्व क्रिकेटर निल जोशी, डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संदीप जैन, कोच अभिषेक पथरोड़, टीम के गौरव संघवी और शुभम जैन ने भूमिका निभाई। यह टूर्नामेंट न केवल युवा क्रिकेटरों को मंच देने का एक प्रयास है, बल्कि उनके करियर को नई ऊंचाई देने की एक अनूठी पहल है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *