इंदौर,16 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:बढ़ते डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ़्राड के मामलों के बीच इंदौर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर साइबर फ़्राड करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 6 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी आनंद कुमार निवासी झालावाड़ राजस्थान और के कृष्ण कुमार निवासी साइबराबाद तेलांगना हैं।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि तेलांगना निवासी के कृष्ण ने  25 मई 2024 को इंदौर की एक सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ 12 लाख की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान इंदौर पुलिस ने पड़ताल करते हुए 111 बैंक खातों को फ्रीज़ कराया है और फरियादी महिला के 6 लाख रुपए कोर्ट के माध्यम से रिफंड भी करा रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *