इंदौर, 18 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बदनावर, जिला धार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹2.50 लाख), एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपियों की पहचान मुकेश डामर (उम्र 38 वर्ष) और अंबाराम खराड़े (उम्र 37 वर्ष) दोनों निवासी धार जिले के बदनावर के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे धार जिले से गांजा खरीदकर इंदौर में अधिक कीमत पर बेचने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने पहले भी इंदौर में नशे के आदी लोगों को गांजा सप्लाई करने की बात स्वीकार की है
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में बिजासन रोड पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास बोरी में छिपाकर रखा 24 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पढ़े लिखे नहीं हैं और खेती-किसानी का काम करते हैं। जल्दी पैसे कमाने के इरादे से उन्होंने तस्करी शुरू की।क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, उनसे जुड़े मादक पदार्थों के नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है।