शातिर चेन स्नेचर थाना कनाडिया पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर,07 मार्च 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर की कनाडिया पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

पुलिस उपायुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह ने एक प्रेस वार्ता आज आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम वीरेंद्र सिंह चौहान पिता रामसिंह चौहान (निवासी शाहदादेव, खुडैल) है, जो ऑनलाइन गेमिंग, शराब और महंगे मोबाइल के शौक के कारण पैसों की तंगी से जूझ रहा था। इसी के चलते उसने लूटपाट का रास्ता अपना लिया। आरोपी की उम्र लगभग 28- 30 वर्ष है। आरोपी टेक्नोसेवी है। अकेले ही वारदात को अंजाम देता था ताकि पकड़ा न जा सके।

गांव की शादियों को बनाता था निशाना
आरोपी गांव की शादियों को टारगेट करता था क्योंकि वहां आसानी से भीड़ में घुल-मिल सकता था और गहनों से सजी महिलाएं उसके लिए आसान शिकार होती थीं। वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए वह रास्ते में ही कपड़े बदल लेता था ताकि पहचान न हो सके।

पीड़िता का बयान
फरियादी कविता पटेल पति विजय सिंह पटेल (निवासी ग्राम फली, खुडैल) ने थाना कनाडिया में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 2 मार्च 2025 को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उनके गले से सोने का रानी हार झपटकर ले गया। शिकायत पर थाना कनाडिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 110/25 धारा-304 बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पकड़ा गया आरोपी


पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने थाना कनाडिया क्षेत्र में 01 और थाना खुडैल क्षेत्र में 02 अन्य चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूल कीं।

पुलिस कर रही सघन पूछताछ


थाना कनाडिया पुलिस अब आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है ताकि और भी मामलों का खुलासा किया जा सके। पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई की देखरेख में अंजाम दिया गया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।