थाना आजाद नगर पुलिस की कार्रवाई: 70 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
इंदौर,07 मार्च 2025। पुलिस थाना आजाद नगर जोन-01 ने नशे के कारोबार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 70 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स) बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इंदौर शहर में नशे के अवैध व्यापार पर लगाम कसने के लिए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमित सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त जोन-01 विनोद कुमार मीना और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर करणदीप सिंह (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी विजय कुमार सिसोदिया को निर्देश दिए थे।
ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
06 मार्च 2025 को थाना आजाद नगर पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान आरटीओ रोड, अक्षरधाम कॉलोनी के पास कच्चे रास्ते से तीन संदिग्ध व्यक्ति पैदल आते दिखे। पुलिस को देखते ही वे घबराकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 70 ग्राम एम.डी. ड्रग्स बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद माल
पुलिस ने मौके पर ही नए कानून बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- जावेद उर्फ छोटू (27 वर्ष) – निवासी ग्राम तीथेलिया, तहसील डग, जिला झालावाड़, राजस्थान
- वसीम (24 वर्ष) – निवासी मोहल्ला पिपलीपुरा, ग्राम बड़ोद, तहसील बड़ोद, जिला आगर मालवा
- सुरेश पिता सखाराम भिड़े (25 वर्ष) – निवासी ग्राम काकरिया, पोस्ट डही, थाना कुक्षी, जिला धार (फिलहाल भील कॉलोनी, मुसाखेड़ी, इंदौर में रह रहा था)
बरामद माल:
70 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स)
अनुमानित कीमत: 50 लाख रुपये