पाटनीपुरा चौराहा पर पहलवान काम्पलेक्स में फर्जी एडवायजरी कंपनी चलाने वाले संचालक सहित, एक युवक और 2 युवतियों सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गये चार युवक-युवतियों से 03 लेपटाप, 01 टेबलेट तथा 06 मोबाइल किए बरामद
इंदौर, 04 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: शहर में फर्जी एडवायजरी कंपनी चला रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई परदेशीपुरा पुलिस थाना द्वारा की गई, जिसके तहत पाटनीपुरा चौराहा स्थित पहलवान काम्पलेक्स में चल रही फर्जी कंपनी पर छापा मारा गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक और दो युवतियां शामिल हैं, जबकि कंपनी का संचालक हर्ष सोलंकी पहले भी इसी तरह के एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02, अभिनव विश्वकर्मा और एसीपी परदेशीपुरा नरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। शिकायत मिलने के बाद, थाना परदेशीपुरा पुलिस ने टीम बनाकर पाटनीपुरा चौराहा स्थित कंपनी पर छापा मारा। पुलिस को मौके से तीन लैपटॉप, एक टैबलेट और छह मोबाइल फोन बरामद हुए।
चारों आरोपी (1) हर्ष सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी पंचशील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर, (2) साहिल नागवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी नेहरू नगर इन्दौर, (3) शीतल मोटघरे निवासी तपेश्वरी बाग कालोनी इन्दौर व (4) हर्षिता इटवाल निवासी सुखलिया इन्दौर है, जिनके विरूद्ध थाना परदेशीपुरा, इन्दौर पर अपराध धारा 318(4), 316(2), 3(5) बी एन एस 2023 पंजीबद्ध किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपियों से बरामद उपकरणों की जांच की जा रही है और उनके बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के जरिए अन्य धोखाधड़ी मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की विवेचना जारी है।