इंदौर, 03 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर की संयोगितागंज थाना पुलिस ने चरस की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में लिया है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 444 ग्राम यानि लगभग आधा किलो चरस जब्त की है जिसकी कीमत लगभग 1.15 लाख रु आँकी जा रही है।
इंदौर ज़ोन 3- ADCP राम स्नेही मिश्रा ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने इलाके में सक्रिय मुखबिर तंत्र की मदद से जानकारी जुटाई कि धार कोठी क्षेत्र के सुनसान इलाकों में कुछ संदिग्ध लोग मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के लिए आ रहे हैं। सूचना के आधार पर 2 जनवरी 2025 को पुलिस ने धार कोठी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस देख भागा आरोपी
चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। उसने अपना नाम मोहम्मद आसिफ (26) निवासी पिंजारा बाखल, बंबई बाजार, थाना पंडरीनाथ, इंदौर बताया। तलाशी में उसके पास से 444 ग्राम चरस (कीमत ₹1.15 लाख) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आसिफ से पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह यह चरस मोहम्मद आमिर (24) निवासी नया पीठ, छत्रीबाग, थाना पंडरीनाथ, इंदौर से खरीदता है। नौलखा बस स्टैंड पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त की योजना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आमिर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आमिर ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर आगे की कड़ियाँ जोड़ने का प्रयास कर रही है। कल इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।