इंदौर, 03 सितंबर 2024: आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर इंदौर के पुलिस कमिश्नर ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की। पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने इंदौर नगरीय क्षेत्र के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ इस बैठक का आयोजन किया।
पुलिस कमिश्नर ने आगामी त्योहारों जैसे गणेशोत्सव, मिलादुन्नबी ईद, डोल ग्यारस, और अनंत चतुर्दशी को प्राथमिकता देते हुए शहर में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए:-
- त्योहारों की लिस्ट और कैलेंडर तैयार कर सभी अधिकारियों को इसे ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनानी होगी।
- आयोजकों से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- चल समारोह, यात्रा और पांडालों की अनुमति और जानकारी की पुष्टि करें।
- शांति समिति की बैठकें आयोजित कर और आयोजकों से समन्वय स्थापित करें।
- संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू करें।
- सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने वालों पर नजर रखें और कड़ी कार्रवाई करें।
- धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में हैं, यह सुनिश्चित करें।
- शासकीय और अशासकीय अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर, बेहतर सुरक्षा हेतु प्रबंधन और स्टाफ से समन्वय स्थापित करें।
- न्यायालयों से प्राप्त नोटिस और वारण्ट तामीली में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
- अपराधियों की हवालात में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
इस बैठक के माध्यम से पुलिस कमिश्नर ने शहर में त्योहारों के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं।
बैठक में ये अधिकारी प्रमुख रूप से रहे मौजूद
उक्त बैठक में अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव , पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 विनोद मीणा, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4 ऋषिकेश मीना, पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर सहित नगरीय क्षेत्र के सभी अति. पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।